जागृति, स्वप्न, सुषुप्ति, और मैं || आचार्य प्रशांत, तत्वबोध पर (2019)

2019-11-24 10

वीडियो जानकारी:

शब्दयोग सत्संग, हार्दिक उल्लास शिविर
१६ फरवरी, २०१९
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

जाग्रदवस्था का ?
श्रोत्रादिज्ञानेन्द्रियैः शब्दादिविषयैश्च ज्ञायते इति यत्
सा जाग्रदावस्था ।

स्वप्नावस्था केति चेत् ?
जाग्रदवस्थायां यद्दृष्टं यद् श्रुतम् तज्जनितवासनया निद्रासमये यः प्रपञ्चः प्रतीयते सा स्वप्नावस्था ।

सुषुप्तावस्था का?
अहम् किमपि न जानामि सुखेन मया निद्रा अनुभूयते इति सुषुप्तावस्था |

प्रसंग:
तत्वबोध को कैसे समझें?
जाग्रत अवस्था किसे कहते हैं?
स्वप्न अवस्था किसे कहते हैं?
सुषुप्ति अवस्था किसे कहते हैं?
तुरीय अवस्था क्या है?
मैं को कैसे दूर करें?
शरीर की कितनी अवस्थाएँ होती हैं?

संगीत: मिलिंद दाते